पति दूसरी औरतों को झांसे में लेकर करता था सेक्स,पत्नी MMS बनाकर करती थी ब्लैकमेल,2 महिलाओं से 85 लाख हड़पे

Editor in cheif
3 Min Read

भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी दोनों ने मिलकर औरतों को ब्लैकमेल करने की साजिश रची। पति दूसरी औरतों को झांसी में लेकर सेक्स करता था तो पत्नी उन औरतों का MMS वीडियो बनाकर दोनों मिलकर ब्लैकमेल करते थे।

पूरा मामला भोपाल के बाग सेवनिया क्षेत्र का है। यहां के निवासी और मामले के आरोपी अविनाश प्रजापति खुद को बड़ा उद्योगपति बताता था पीड़ित महिलाएं मेट्रीमोनीयल साइट के जरिए आरोपी के संपर्क में आती थी। मामले के जांच में सामने आया कि आरोपी अविनाश प्रजापति खुद को तलाकशुदा बात कर दो महिलाओं के साथ बलात्कार कर 85 लख रुपए के लूट की है। इस कांड में उसकी पत्नी भी शामिल रही है।

स्कूल के हेड मास्टर सहित शिक्षक सस्पेंड, लंच में स्कूल से भागकर 2 छात्रों की नदी में डूबने से हुई थी मौत

एक भोपाल के अवधपुरी की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह तलाकशुदा थी इसके बाद उसने दूसरी शादी के लिए मेट्रीमोनीयल साइट का सहारा लिया। जिससे वह अविनाश प्रजापति के संपर्क में आ गई। बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

महिला से आरोपी अविनाश ने खुद को तलाकशुदा बताया और मिलने के लिए अपने घर बुलाया। आरोपी ने महिला को बताया कि वह स्टील का कारोबारी है और धनलक्ष्मी नामक उसकी कंपनी छत्तीसगढ़ में है।

SP कार्यालय में 2 महिलाओं के बीच जमकर चले थप्पड़ और चप्पलें,जनसुनवाई में पहुंची थी महिलाएं

जब महिला उससे मिलने उसे घर पहुंची तब वहां मौजूद अपनी पत्नी को उसने दूर की रिश्तेदार बताया। दोनों के बीच बातचीत के दौरान कुछ निजी बात करने के लिए दोनों एक कमरे में चले गए। जहां आरोपी ने उसे महिला की इज्जत लूट ली इस दौरान घर में मौजूद पत्नी ने महिला का MMS वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी अविनाश ने महिला को पूरी तरीके से अपने झांसे में लेते हुए कहा कि बिजनेस बढ़ाने के लिए उसे कुछ पैसों की आवश्यकता है।

महिला आरोपी के झांसी में आकर अपनी सारी जमा पूंजी और गहने आरोपी को दे दिए। जिसमें 40 लाख कैश और 5 लाख के गने शामिल थे। कैश और गहने लेने के बाद अविनाश ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। इसके अलावा अविनाश प्रजापति ने एक और महिला को जहां से में लेकर 40 लख रुपए हड़प लिए।

MP: पुलिस के इस बडी अफसर ACP पर धोखाधड़ी का आरोप,DGP ने दिए जांच के आदेश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *