MP: पत्नी हो या पति शक किसी पर भी हो, लेकिन इस शक का कोई इलाज नहीं शक और विश्वास घर तबाह कर देता है लेकिन शक खत्म नहीं होता ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका की शक में ऐसा काम कर दिया कि अब पत्नी मुंह दिखाने लायक नहीं रही। वहीं पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमतापुरा इलाके का है जहां एक पति ने 35 वर्षीय पत्नी की चरित्र शंका के कारण चाकू से उसकी नाक काट दिया। मामले में बताया गया कि पति पत्नी के ऊपर चरित्र शंका करता था जिसके चलते दोनों के बीच में आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते थे इस कारण से पत्नी अपने पति से अलग रहने लगी थी, महिला की एक बेटी भी थी जो उसी के साथ रह रही थी।
इस बीच कल शनिवार को पत्नी काम धंधे में जाने के लिए तानसेन नगर स्थित लक्ष्मी डेयरी की ओर जा रही थी तभी पीछे से उसका पति आ गया पति-पत्नी के आमने-सामने होते ही दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई पत्नी के द्वारा विरोध करने पर पति ने उसके गले में हाथ डालकर उसके मुंह को पकड़ लिया और अपने पास रखे चाकू से उसकी नाक काट दी। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है