Shahdol (संवाद)। मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में जहां सब कुछ आसान और सरल हो गया है वही युवक और युवतियों में गलत चीजे भी शामिल हो रही हैं। मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से कई साइड पॉर्न वीडियो उपलब्ध कराती है जिन्हें देखकर युवक अपनी असल जिंदगी में इस्तेमाल करने लगते हैं। इसी तरह का एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां एक युवक एक नाबालिक छात्रा को अपनी जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और उसका पोर्न वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक छात्र के पोर्न वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा है। हालांकि युवती इससे तंग आकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है जहां पुलिस ने तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का बताया गया है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले अनुराग गुप्ता का स्कूल के एक नाबालिक छात्रा से जान पहचान हो गई और धीरे-धीरे जान पहचान दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। युवक ने एक दिन नाबालिक को मिलने के लिए बुलाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस दौरान युवक ने छात्रा का पोर्न वीडियो बना लिया। इसके बाद युवा के नाबालिक छात्रा को ब्लैकमेल कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कई बार परेशान होकर नाबालिक छात्रा ने युवक के पास जाना बंद कर दिया।
इसके बाद बीते 5 दिसंबर को आरोपी युवक नाबालिक छात्रा के घर पहुंचा और पॉर्न वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद 9 दिसंबर को आरोपी युवक ने फिर नाबालिक लड़की को अपने पास बुलाया तब भी उसने नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिक लड़की टांग और परेशान होकर अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई तब जाकर परिजन स्थानीय पुलिस थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नाबालिक लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूरे तत्परता और सक्रियता के साथ आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। जरूर इस बात की है कि युवक और युवतियों को इससे बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है।