Hero Passion Bike अब आपको बता दे हीरो के इस बाइक ने किया बड़ा धमाल। और अब कंपनियों ने अपनी जुलाई 2023 की सेल रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। और अब बता दे की बीते माह में हीरो स्प्लेंडर बाइक की 2,38,340 यूनिट, होंडा शाइन बाइक की 131,920 यूनिट्स, बजाज पल्सर बाइक की 1,07,208 यूनिट्स, हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की 89,275 यूनिट्स और हीरो पैशन बाइक की 47,554 यूनिट्स की सेल हुई है। और इसके मुताबिक रिपोर्ट के हिसाब से हीरो पैशन सेल के मामले में पांचवें नंबर पर है।और अगर हम हर साल के आधार पर बिक्री में हुई बढ़ोतरी की बात की जाये तो इसमें हीरो स्प्लेंडर कीभी पीछे छोड़ दिया गया है। चलिए जानते है इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल।
Hero Passion Bike की unites
चलिए जानते है अब इस बाइक के बारे में अब कंपनी ने हीरो पैशन बाइक की जुलाई 2023 में 47,554 यूनिट्स को बेचा गया है। और अगर बीते कुछ माह यानी जुलाई 2022 की बात करें तो उस समय इसकी कुल 97,451 यूनिट्स की सेल हुई थी। लेकिन अब बात की जाये तो जिस हिसाब से देखे तो कंपनी ने इसकी सेल में 134.28 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया गया है। और कंपनी ने इसकी ज्यादा मात्रा में गाड़ी सेल की गई है।
Hero Passion Bike अभी तक कितनी हुई सेल
अब आगे जिस हिसाब से इस गाड़ी के सेल की बात की जाये तो। और वैसे हीरो स्पेलेंडर अधिक मात्रा में सेल की गई है। और अब इस बाइक की जुलाई 2023 में इसकी कुल 2,38,340 यूनिट्स की बिक्री हुई है। और बीते वर्ष इसी माह यानी जुलाई 2022 में इसकी 2,50,409 यूनिट्स की सेल हुई थी। लेकिन अब जिस हिसाब से देखा जाये तो इसकी बिक्री में 4.8% में भारी गिरावट आई है और इस बाइक में कुछ अलग ही खास बात है। हीरो पैशन की डिटेल्स।
Hero Passion Bike डिटेल्स
अब कंपनी ने अपनी बाइक हीरो पैशन को दो ट्रीम- पैशन+ और पैशन एक्सटेक के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसमें पैशन+ में आपको। 3S तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक, सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है। जिसकी बाजार में रेंज 76,301 रुपये रखी गई है और वहीं जिसके पैशन एक्सटेक ड्रम ब्रेक वेरिएंट की रेंज 80,038 रुपये और पैशन एक्सटेक डिस्क ब्रेक वेरिएंट की रेंज 84,438 रुपये तय की गई है। और इस वेरिएंट्स में से पैशन एक्सटेक ट्रिम शानदार फीचर्स के साथ आती है और जिसमे कंपनी ने 113.2 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया गया है। और अगर पैशन+ बाइक की बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगाया गया है।
दुनिया के सबसे अटूट रिश्ते का दुश्मन बना टमाटर,एक सौतन से भी ज्यादा है खतरनाक,जानकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस चौकी में घुसा सांप,लॉकप में बंद आरोपी को डसा,सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड