HDFC Bank बैंक ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, लोन लेने वालो को चुकाना होगा ज्यादा पैसा जाने पूरी खबर। जी हां अब जानकरी एक लिए बता दे की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक ने यूजर्स की टेंशन को बढ़ा दिया गया है। और बता दे आपको अब अगर आप एचडीएफसी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए ये जरुरी खबर हो सकती है। लेकिन HDFC की ओर से कुछ अवधियों पर एमएलसीआर पर 10 बीपीएस का वृद्धि की गई है। और बैंक की ऑफिशिल वेबसाइट के मुताबिक ये 7 अक्टूबर से लागू कर दी जायेंगी।
HDFC Bank: HDFC बैंक ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, लोन लेने वालो को चुकाना होगा ज्यादा पैसा जाने पूरी खबर
यह भी पढ़िए :- TVS scooter: TVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा स्कूटर, बिना चार्जर के रोड पे दौड़ेंगा तेज रफ़्तार से
HDFC बैंक ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका
अब आपको बता दे की 1 महीने के लिए MLCR 8.65 फीसदी और तीन महीने व 6 महीने के लिए MLCR 8.85 फीसदी और 9.10 फीसदी होगा। सह ही इसमें आपको 1 साल का MLCR जिससे काफी सारे नए यूजर्स के लोन पर लागू है। लेकिन बता दे की ये 9.20 फीसदी पर होगा। और अब इस प्रकार का MLCR 9.20 फीसदी और 3 वर्ष का MLCR 9.25 फीसदी होगा। चलिए आइये जानते है इसके बारे में डिटेल से। और बैंक की तरफ से इसी 7 अक्टूबर को नया एमएलसीआर लागू किया गया है।
यह भी पढ़िए :- Jio Plan: Jio ने किये सबसे धमाकेदार 3 प्लान लॉन्च, प्रतिदिन पाए अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेर सारे फायदे
HDFC Bank: HDFC बैंक ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, लोन लेने वालो को चुकाना होगा ज्यादा पैसा जाने पूरी खबर
रेपो रेट को 6.50 फीसदी रखने का फैसला
जानकरी एक लिए बता दें MLCR वह मिनिमम ब्याज दर होती है जो कि बैंकों को किसी स्पेसिफिक लोन के लिए लेना होता है। जी हां और इस MLCR लोन की दरों की निचली सीमा पर काम करता है। इस अक्टूबर से एसबीआई सहित सभी बैंकों को एक्सटर्नल बेंचमार्क जैसे कि RBI रेपो रेट के जानकारी के अनुसार ब्याज दर पर लोन देना होता है। RBI की तीन दिवसीय MPC के दौरान रेपो रेट में चौथी बार बदलाव कर 6.50 फीसदी पर स्थिर रखने का डिसीजन किया गया है।
यह भी पढ़िए :- TATA Altroz अब बलेनो को धूल चटाने आ रही है टाटा अल्ट्रोज और सिर्फ 4 लाख ऑफर में नाच उड़ेंगे लोग
HDFC बैंक जाने नियम
अब बता रहे है की दूसरी तरफ HDFC ने अपनी कुछ एफडी की ब्याज दरों में कमी कर दी गई है। जिसमे नए अपडेट के मुताबिक बैंक साधारण लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा रकम पर 3 फीसदी से 7.20 फीसदी तक ब्याज दर को लांच किया गया है। साथ ही इस सीनियर सिटीजन को ब्याज दर को अलग-अलग अवधि के हिसाब से 3.5 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी किया जा रहा है। जिसमे आपको ज्यादा लोन चुकाना पड़ सकता है।