Gwalior News: आखिर मंत्री गोपाल भार्गव को क्यों आया गुस्सा,बीजेपी कार्यकारणी की बैठक छोड़ निकले बाहर

0
621
Gwalior News: आखिर मंत्री गोपाल भार्गव को क्यों आया गुस्सा,बीजेपी कार्यकारणी की बैठक छोड़ निकले बाहर
ग्वालियर (संवाद) मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव उस समय अपना आपा खोते हुए गुस्सा आ गया, जब उन्हें सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी ने उस हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया,जहां रविवार को ग्वालियर में भाजपा की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक चल रही थी। इस दौरान पुलिस कर्मी ने न सिर्फ मंत्री की तलाशी ली बल्कि उन्हें अंदर जाने से भी रोक रहा था। जबकि गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के इतने सीनियर नेता है, जिन्हें शायद ही कोई नहीं जानता हो। वह लगातार शिवराज सरकार में कई बार मंत्री के पद पर रहे हैं।
इस दौरान इस हरकत से नाराज मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह कैसा नाटक है। निकम्मे लोगों को तैनात किया गया है वे किसी को बिना जाने और समझे तलाशी लेंगे? उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे। इस दौरान मंत्री श्री भार्गव ने अपना आपा खोते हुए बैठक में शामिल हुए बगैर ही वह बाहर चल दिए। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दौड़ कर मंत्री के पास पहुंचे और उनसे माफी मांग कर वापस बैठक में लाने का प्रयास किया।

Gwalior News: आखिर मंत्री गोपाल भार्गव को क्यों आया गुस्सा,बीजेपी कार्यकारणी की बैठक छोड़ निकले बाहर

आख़िरकार भार्गव पार्टी की बैठक में शामिल हुए बाद में भार्गव ने मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में था और अपना कर्तव्य निभा रहा था। उन्होंने कहा, कोई गलत भावना नहीं है। बीजेपी ने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के हॉल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की थी. जब भार्गव ने गेट नंबर दो से मीटिंग हॉल में प्रवेश करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिन्होंने सोचा कि वह एक स्थानीय भाजपा नेता हैं। जब भार्गव ने कारण जानना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। यह सुनकर भार्गव आपा खो बैठे।
ग्वालियर में आयोजित भाजपा राज्य कार्यकारिणी बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। बैठक में भाजपा प्रभारी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सरकार के सभी मंत्री शामिल रहे।

Gwalior News: आखिर मंत्री गोपाल भार्गव को क्यों आया गुस्सा,बीजेपी कार्यकारणी की बैठक छोड़ निकले बाहर

यह भी पढ़े:- TATA Altroz अब बलेनो को धूल चटाने आ रही है टाटा अल्ट्रोज और सिर्फ 4 लाख ऑफर में नाच उड़ेंगे लोग 

यह भी पढ़े:- LPG Cylinder Price: खुशखबरी गैस सिलेंडर से मिली राहत, एक ही झटके मे इतनी गिरी कीमत, जाने ताजा रेट

यह भी पढ़े:- New Toyota Inova Crysta Zx Car 2023: बुलेट ट्रेेन को भी पीछे छोडती है टोयोटा की ये टॉप मॉडल सुपरस्टार कार देखे इसके टॉप लोडेड फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here