ग्वालियर (संवाद)। मध्यप्रदेश से ग्वालियर में नए साल 2024 के पहले ही दिन लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को दबोचा है। पटवारी के द्वारा फरियादी से फौती नामांतरण के बदले 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त में शिकायत के बाद पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
Gwalior: नए साल के पहले दिन पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा,5 हजार की रिश्वत रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के विश्वरी गांव के निवासी रवि बघेल से फौती नामांतरण के बदले पटवारी पंकज खरगो के द्वारा ₹8000 की रिश्वत मांगी जा रही थी जिससे परेशान होकर फरियादी रवि बघेल ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी जांच सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया।
Gwalior: नए साल के पहले दिन पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा,5 हजार की रिश्वत रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इसके बाद जैसे ही आज सोमवार को नए साल के पहले दिन ही फरियादी के द्वारा रिश्वतखोर पटवारी को जैसे ही रिश्वत की राशि ₹5000 दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत की राशि ₹5000 सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Gwalior: नए साल के पहले दिन पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा,5 हजार की रिश्वत रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मामले में फरियादी रवि बघेल ने बताया कि वह फौती नामांतरण के लिए पटवारी पंकज खरगों स के चक्कर लगा रहा था लेकिन पटवारी उसका काम नहीं कर रहा था इस दौरान पटवारी ने फरियादी से रिश्वत की मांग की। पटवारी के द्वारा काम के बदले ₹8000 की मांग की जा रही थी। लेकिन दोनों के बीच बातचीत के दौरान 7000 में बात क्लियर की गई। जबकि फरियादी के द्वारा आरोपी पटवारी को 2000 रुपये की राशि एडवांस के तौर पर तुरंत दे दी गई।
Gwalior: नए साल के पहले दिन पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा,5 हजार की रिश्वत रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इसके बाद फरियादी रवि बघेल ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त टीम ग्वालियर से कर दी। इसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने रिश्वत की शेष राशि ₹5000 देने का प्लान बनाया और जैसे ही फरियादी रवि बघेल के द्वारा ग्वालियर मुख्यालय स्थित पटवारी को रिश्वत की शेष राशि ₹5000 दिए गए उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही कर रिश्वत की राशि ₹5000 सहित पटवारी को दबोच लिया।