उमरिया । बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिले के अग्रणी विद्यालय आर .सी . स्कूल में दिनांक 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को एक भव्य बाल मेले (Children’s Fair) का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्राएँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एवं खाद्य स्टॉलों के माध्यम से करेंगे। यह आयोजन बच्चों की सृजनशीलता, उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस आयोजन में सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।