उमरिया।। जिले की ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान आर.सी. स्कूल में आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को चार दिवसीय, 31वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एस. मरावी जी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला व्यवसायिक समन्वयक श्री विनोद मिश्रा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं दैनिक जन-दुनिया के प्रधान संपादक श्री संतोष गुप्ता, प्रधान संपादक बांधव भूमि श्री राजेश शर्मा तथा जिले के वरिष्ठ पत्रकार बंधु श्री दीपनारायण सोनी, श्री कौशल विश्वकर्मा, श्री अरूण त्रिपाठी एवं श्री दीपम दर्दवंशी की गरिमामय उपस्थिति में हुई।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में परंपरागत औपचारिक शुरुआत के रूप में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का संक्षिप्त पूजन अर्चन किया गया तत्पचश्चात स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का स्वागत उन्हें पुष्पगुच्छ एवं खेल-कूद प्रतियोगिता की कैप एवं बैच देकर गर्मजोशी से किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम के द्वितीय चरण में खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वाजारोहण एवं मशाल प्रज्वालन, विद्यालय गीत की गूंज के साथ मुख्य अतिथि श्री आर.एस मरावी के द्वारा विद्यालय प्रबंधक श्री विश्वजीत पाण्डेय, विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री दीपक श्रीवास्तव तथा आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों के विशाल समूह की करतल ध्वनि के साथ किया गया । एवं कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जहां विद्यालय के चारों सदन आस्था , संस्कार, श्रद्धा, एवं विश्वास के विद्यार्थियों ने अपने सदन के खिलाडियों के प्रति जोरदार समर्थन व्यक्त करते हुए परिसर को अनुगुंजित कर दिया । यह प्रतियोगिता अनवरत तीन दिवस तक चलेगी एवं पुरस्कार वितरण के साथ इसका समापन दिनांक 30-12-2025 मंगलवार को होगा एवं इसी के साथ विभिन्नक खेलों की श्रंखला का प्रारंभ दौड प्रतियोगिताओं से शुरू हुआ उद्घाटन रेस को हरी झंडी दी ।

विद्यालय प्रमुख श्री विश्वजीत पाण्डेय खेल-कूद वार्षिक खेल प्रतियोगिता के उद्देश्यो को प्रकाशित करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जिसमें उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास, विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना हैं । तत्पश्चात उन्होंने आमंत्रित अतिथियों को उनकी सदभावना एवं समय योगदान के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया, प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में निम्नलिखित खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभिक चरण संपन्नं हुआ जिसके अंतर्गत कक्षा तीसरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की 100 मीटर दौड, रस्साकशी, कबड्डी, शतरंज एवं सॉफ्टबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई ।
