उमरिया। सी.बी.एस.ई. द्वारा संचालित जिले की सुप्रसिद्ध रॉबर्टसन कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 31वीं चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।समापन समारोह का शुभारंभ परंपरागत एवं सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के अनुरूप माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा बांधवगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्री शिवनारायण सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता श्री मिथिलेश पयासी, श्री दीपक छतवानी, श्री राधे कोल, श्री धनुषधारी सिंह, श्री सुमित गौतम, श्री विनय मिश्रा, श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी, श्री रामनारायण पयासी, श्री कौशल विश्वकर्मा, श्री सुनील गुप्ता, जुवेनाइल कोर्ट जज श्री संजय तिवारी, जन दुनिया के संपादक श्री संतोष गुप्ता, बांधव भूमि के संपादक श्री राजेश शर्मा, श्री दीप नारायण सोनी, श्री राकेश दर्दवंशी, श्री देवेंद्र दीपम सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी एवं टग ऑफ वॉर का रोमांचक प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं टग ऑफ वॉर जैसी प्रतियोगिताओं में सदनवार विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। वहीं बैडमिंटन, शतरंज, सॉफ्टबॉल, 100 एवं 50 मीटर दौड़, जलेबी रेस, स्पून रेस, ब्लाइंड रेस आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक श्री शिवनारायण सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खेल-कूद के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आवश्यक माध्यम बताया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधक एवं संचालक श्री विश्वजीत पाण्डेय को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए विद्यालय की निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में पूर्व-प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को जलेबी रेस, बॉल एवं रैकेट रेस, ब्लाइंड रेस, कप एवं स्पून रेस, बॉल कलेक्शन रेस तथा बैग पैक रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं के लिए मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को एकल, युगल एवं टीम इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सत्रभर आयोजित पाठ्य-सहगामी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों—मटकी सज्जा, तोरण सज्जा, बोतल सज्जा, थाली सज्जा, मेहंदी, रंगोली एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता—के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार से संबंधित गतिविधियों के लिए भी पुरस्कार वितरण किया गया।

अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, स्पोर्ट्स मीट की कैप एवं बैज देकर किया गया तथा विदाई अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्मृति-चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रमुख श्री विश्वजीत पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया तथा खेल समारोह 2025 के समापन की घोषणा की।