MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर में जोरदार बारिश का ऐसा असर हुआ कि विसर्जन से पहले ही गणेश भगवान विसर्जित हो गए। बारिश का तेज बहाव सड़कों पर आ गया जिससे सड़क किनारे बने गणेश भगवान का पंडाल सहित साउंड सिस्टम और भगवान की प्रतिमा पानी में बह गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया और तेज बहाव चलने लगा। सड़कों पर भाव इतना तेज रहा की लोगों का आवागमन बंद हो गया इस दौरान सड़क किनारे बने गणेश पंडाल में भी पानी भर गया जिस कारण पंडाल सहित गणेश भगवान की प्रतिमा और साउंड सिस्टम भी पानी में बह गई।
गौरतलब है कि इस समय इंदौर सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है इस कारण शहरों की सड़कों में पानी जमा हो जा रहा है। वाहनों का आवागमन भी अवरुद्ध हो जा रहा है।
PWD की महिला SDO पर लगे गंभीर आरोप, फोन पर SDM को धमकाया.? SDM ने दर्ज कराई शिकायत