MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें एक फॉर्च्यूनर कार रेत से भरे ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें फॉर्च्यूनर में सवार 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही की कार के परछक्के उड़ गए। कार में सवार पांचो के शव बुरी तरीके से कर में चिपक गए जिन्हें पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार से अलग किया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्वालियर के शिरोल थाना क्षेत्र का बताया गया है ग्वालियर झांसी हाईवे नंबर 44 पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया गया कि रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली में फॉर्च्यूनर गाड़ी पीछे से घुस गई। फॉर्च्यूनर गाड़ी की रफ्तार अत्यधिक रही है इस कारण फॉर्च्यूनर पूरे तरीके से पिचक गई और उसके पर खर्च उड़ गए। गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पोंचो के सब बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकले और पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
हादसे में मरने वालों में लअभिमयु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित, कौशलेंद्र भदौरिया और प्रिंस राजवत के रूप में हुई है। यह सभी ग्वालियर के ही रहने वाले बताए जा रहे है। यह सभी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर झांसी की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।