कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले अंतर्गत कैमोर नगर में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद समर्थकों ने तत्काल विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है समर्थकों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा मचाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैमोर में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के सामने सुबह लगभग 11:00 बजे अज्ञात हमलावर ने बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख निलेश उर्फ नीलू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।
MP: गुसाई महिला ने पत्थर पटककर चकनाचूर कर दी नेताजी की कार,गाड़ी छोड़ डरकर भागे नेताजी
अज्ञात हमला बने निलेश उर्फ नीलू रजक को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी गली नीलू के सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने नीलू को तत्काल गुजर होकर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा मचाया है। मौके पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराया है। लोगों की मांग है कि अज्ञात हमलावर की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए। अज्ञात हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि निलेश उर्फ नीलू रजक की कुछ दिन पहले भटिया मोहल्ले में किसी युवक से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नीलू की हत्या इस युवक या इस वजह से हुई है। पुलिस हर मामले के पहलू की जांच में जुट गई है। मामले की गंभीरता और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।