हेलो किसान भाइयो आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , क्या आप ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें नुकसान की संभावना कम हो और मुनाफा ज्यादा हो? तो आपके लिए हमारे पास एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है. ये है काजू की खेती, जिसकी मांग हर मौसम, गर्मी, सर्दी, बरसात में बनी रहती है. इसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, खूब चाव से करते हैं. गांवों से लेकर शहरों तक हर जगह इसकी डिमांड बनी रहती है.
किसान बन रहे लखपति काजू की खेती से , जानिए कैसे करे ?
कुछ समय से देश में खेती के तरीकों में काफी बदलाव आया है. अब किसान परंपरागत खेती को छोड़कर ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों पर ध्यान दे रहे हैं. सरकार भी किसानों को खेती के नए तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है. काजू की खेती एक ऐसा ही विकल्प है जिससे किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.
काजू की खेती कैसे करें?
काजू एक लोकप्रिय सूखा मेवा है. इसकी पैदावार पेड़ से होती है. ये पेड़ 14 से 15 मीटर या उससे भी ज्यादा ऊंचा हो सकता है. काजू का पेड़ तीन साल में फल देने लगता है. काजू के अलावा इसकी छिलके का भी इस्तेमाल होता है. छिलकों से पेंट और चिकनाई बनाने का काम किया जाता है. इसलिए इसकी खेती काफी लाभदायक मानी जाती है.
किसान बन रहे लखपति काजू की खेती से , जानिए कैसे करे ?
काजू का पौधा गर्म जलवायु में अच्छा बढ़ता है. इसकी खेती के लिए उपयुक्त तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. हालांकि, इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है, फिर भी लाल बलुई壤 वाली मिट्टी को इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
ALSO READ बजाज कंपनी ने मार्केट में लांच की New Discover 100 की जब्बर bike बेहतर माइलेज और दमदार इंजन के साथ
काजू की खेती कहां की जाती है?
भारत में कुल काजू उत्पादन का 25 प्रतिशत हिस्सा यहीं से आता है. इसकी खेती मुख्य रूप से केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की जाती है. हाल के कुछ सालों में झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी इसकी खेती शुरू हो गई है.
किसान बन रहे लखपति काजू की खेती से , जानिए कैसे करे ?
काजू की खेती से कितनी होगी कमाई?
काजू का पेड़ एक बार लगाने के बाद कई सालों तक फल देता है. इसकी खेती में शुरुआत में पौधे लगाने का खर्च होता है. एक हेक्टेयर भूमि में लगभग 500 काजू के पेड़ लगाए जा सकते हैं. जानकारों के मुताबिक, एक पेड़ से 20 किलो काजू का फल प्राप्त किया जा सकता है. इस तरह एक हेक्टेयर भूमि से 10 टन काजू का फल प्राप्त होता है. इसके बाद प्रसंस्करण पर होने वाला खर्च अलग से निकलता है. बाजार में काजू 1200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. ऐसे में अगर आप ज्यादा संख्या में पेड़ लगाते हैं तो आप न सिर्फ लाखपति बन सकते हैं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं.