लाखों की ठगी का किया खुलासा,4:50 लाख नगदी,बोलेरो सहित नकली सोना जब्त

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का उमरिया पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर ₹4.50 लाख नगद,नकली सोना और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त कर लिया। वहीं गिरोह का मुख्य सरगना राजेश बहेलिया फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।

MP: पुलिस के इस बडी अफसर ACP पर धोखाधड़ी का आरोप,DGP ने दिए जांच के आदेश

मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर निवासी संतराम सोनी का है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले कुछ लोग कंठी-माला बेचने के बहाने उसके घर आए थे। इसी दौरान राजेश बहेलिया नामक व्यक्ति ने उसे विश्वास दिलाया कि एक तांत्रिक बाबा को गड़ा हुआ पुराना सोना मिला है, जिसे सस्ते दामों पर बेचा जा सकता है।

आरोपियों की बातों में आकर संतराम ने मोबाइल नंबर दे दिया और लगातार संपर्क में रहा। बाद में 1 सितंबर को उसे पाली बुलाया गया। आरोपी बोलेरो वाहन से पहुंचे और पोटली से असली सोने की टिकली दिखाकर भरोसा जीत लिया। इसके बाद फरियादी से ₹4.50 लाख लेकर मौके से फरार हो गए। जब पोटली खोली गई तो उसमें नकली सोना निकला।

महिला टीआई का इश्कबाज पति,गैर लड़कियों से करता है इलू इलू..पुलिस महकमें में मची सनसनी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर थाना पाली टीम सक्रिय हुई। सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी और साइबर साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में कटनी निवासी बुद्धुलाल कोल और उमरिया निवासी अबसलाल बहेलिया शामिल हैं। पुलिस अब फरार आरोपी राजेश बहेलिया की तलाश में जुटी है।

2 बाइकों की आमने सामने टक्कर में 3 की मौत,इलाके में सनसनी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *