उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के द्वारा दुर्ग से चलकर कानपुर तक जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज उमरिया और बिरसिंहपुर में किया गया है। यह ट्रेन अब उमरिया जिला मुख्यालय की रेलवे स्टेशन और वीर सिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में रुकेगी।
दरअसल बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए लंबे समय से मांग की जाती रही है शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद और उमरिया नगर का जिला नागरिक मंच के माध्यम से स्थानीय लोग भी इसके लिए प्रयासरत रहे है। रेलवे विभाग ने जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए अब दुर्ग- बेतवा-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब जिले के उमरिया रेलवे स्टेशन और बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में कर दिया गया है।
बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर जाते समय बिरसिंहपुर पाली में रात्रि 2:37 बजे और उमरिया में रात्रि 3:02 बजे आएगी। इसी तरह कानपुर से दुर्ग की ओर जाते समय यह ट्रेन उमरिया स्टेशन में रात्रि 3:58 पर और बिरसिंहपुर पाली में रात्रि 4:28 बजे आएगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रुकेगी, जिसमें दुर्ग से कानपुर जाते समय सोमवार को और कानपुर से दुर्ग जाते समय मंगलवार को रुकेगी।
यहां एक ट्राली ईंट की कीमत 1लाख 25 हजार, एमपी अजब है शहडोल गजब है.?