Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर  

Desk
5 Min Read
Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर  

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर। जी हां अब आपको बता रह है की दिवाली खुशियों का पर्व है और लोग पूरे वर्ष  इसका बहुत इंतजार करते है। साथ ही इस शुभ अवसर  पर अपने घर को लोग कई तरह -तरह तरीको से सजाते हैं। इसलिए उनका घर रोशनी से जगमगा उठे। साथ ही बता दे की सजावट के पश्चात ऐसी कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं। जो उन्हीं पर भारी पड़ जाती हैं और ऐसे में घर सजावट के वक्त  सभी को कुछ सावधानियां को ध्यान में रखना चाहिए। क्योकि त्यौहार पर कोई घटना ना हो सके।

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

यह भी देखे :- TVS Radeon:  आ रही युवाओ के दिलो पर राज करने TVS Radeon माइलेज और फीचर्स से करेंगी सबका सूफड़ा साफ 

घर में स्पेस का रखें विशेष ध्यान

और जानकारी के अनुसार बता दे की इस दिवाली के लिए घर सजाते   समय में स्पेस का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। और इन चीजों को अच्छे से ध्यान पूर्वक रखें। साथ ही बैठने के लिए भी जगह जरूर बनाएं।  ताकि मेहमान आपके घर आएं तो उन्हें भी किसी प्रकार की कोई दिक्क्त नहीं होनी चाहिए। कोशिश करें कि बहुत ज्यादा सजावट ना करें।  क्योंकि बहुत ज्यादा सजावट करने से भी घर में कई प्रकार  की परेशानी होती है।

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

यह भी देखे :- Umaria News: क्या मंत्री मीना सिंह की टिकट कटवाकर ही मानेगी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ? प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

घर में लाइटिंग लगाते समय न बरतें लापरवाही

और इस दिवाली पर घर में लाइट से सजावट करते वक्त  बिलकुल भी किसी प्रकार की कोई गलती नहीं करनी चाहिए, और न ही जल्दबाजी में लाइटिंग करें अपने साथ सभी तरह के सेफ्टी उपकरण जरूर रखें।और अगर आपको  किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी हो, तो आप पैनिक ना करें जब लाइट लगाएं तो तार जोड़ते वक्त हाथों में सेफ्टी ग्लव्स जरूर पहने चाहिए। और आपके लिए संभव हो तो लाइट का कनेक्शन भी किसी इलेक्ट्रीशियन से ही कराएं।

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

यह भी देखे :- पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार ने समिति का किया गठन,दो माह के भीतर समिति निर्णय लेकर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

सुरक्षित जगह पर जलाएं दीया

साथ ही दिवाली पर घर को दीया व कैंडल से सजाया जाता है ताकि घर रोशनी से जगमगा उठे। और फिर दीया जलाते वक्त आस-पास के जगहों को जरूर देख लें और वैसी जगह पर दीया न रखें जहां कोई पर्दा या अन्य जलने वाली चीज दीया के चपेट में आ जाए।  ऐसा होने पर आग लगने की उम्मीद बनी रहती है। और  इसलिए दीया या कैंडल को हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए।

यह भी देखे :- Umaria News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी सस्पेंड,जिले की सीमा में ड्यूटी के दौरान पाए गए अनुपस्थित

Diwali 2023: दिवाली में घर सजावट के समय रखे ध्यान, त्यौहार पर न हो जाये कोई घटना जाने पूरी खबर

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *