MP: कभी तंत्र-मंत्र तो कभी झाड़ फूंक के बहाने भूत प्रेत बधाओ को उतारने की आड़ में महिलाओं की इज्जत में हाथ डालकर मानवता को संसार कर देने की खबरें अक्सर आते रहती है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आया है जहां झाड़ू के बहाने महिला के साथ तांत्रिक के द्वारा दुष्कर्म किया गया इतना ही नहीं तांत्रिक ने महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि आरोपी तांत्रिक कोई और नहीं बल्कि महिला का करीबी बताया गया है।
पूरा मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर का है जहां एक 32 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसके पति और घर के लोगों ने भूत प्रेत की बाधा मानकर एक अपने परिचित झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक के पास महिला को लेकर गए जहां उसने भूत प्रेत की बाधा बताकर महिला को अकेले दूर ले जाकर तांत्रिक ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। तांत्रिक ने इस दौरान का वीडियो भी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
इसके बाद वह महिला को अक्सर झाड़ फूंक करने के बहाने बुलाता और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि अगर वह यह बात किसी को बताएगी तो वह उसका वीडियो सभी जगह वायरल कर देगा और उसे बदनाम कर देगा। महिला डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई।
लेकिन बीते 19 जुलाई को जब महिला को झडपुर करने के बहाने तांत्रिक ने बुलाया तब भी तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन इस बार महिला से नहीं रहा गया और वह पूरी हिम्मत जताकर यह बात अपने पति से बता दी। इसके बाद महिला और उसके पति ने बैकुंठपुर थाना पहुंचकर तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
MP:सीएम डॉ मोहन की बड़ी कार्यवाही:SDM, ASP और SDOP को हटाया, टीआई को किया लाइन अटैच