भिंडी की इन उन्नत किस्मों की खेती आपको बना देगी धनवान,जानिए खेती का आसान तरीका. नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए लेख में जैसा कि आप सभी को बता दीजिए आजकल किसान भाई पारंपरिक फसलों के साथ-साथ अन्य कई तरह फसलों का उत्पादन भी जोर-शोर से कर रहे हैं।
युवाओं के दिलों पर राज करने आ गई Hero की स्पोर्टी लुक बाइक, जानिए क्या है? इसकी कीमत
ऐसे ही आजकल किसान भाई भिंडी की खेती से काफी तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी किसी से अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो भिंडी की खेती आपके लिए एक बहुत ही बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाली है तो चलिए जानते हैं भिंडी की कुछ उन्नत किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से…
भिंडी की इन उन्नत किस्मों की खेती आपको बना देगी धनवान,जानिए खेती का आसान तरीका
भिंडी की उन्नत किस्म चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान
भिंडी की किस्म का चुनाव करते समय रखें इन कुछ खास बातों का ध्यान
- रोग प्रतिरोधक क्षमता : भिंडी की ऐसी किस्म का चुनाव करें जिसे रोग कम लगता हो।
- बाजार भाव : दोस्तों आपको बता दीजिए भिंडी की ऐसी किस्मत चुने जिसकी मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा बनी हो ।
- लंबे समय तक फल देने वाली भिंडी : दोस्तों ऐसी किस्म की भिंडी लगे जो की काफी लंबे समय तक फल देती हो।
भिंडी की टॉप 2 उन्नत किस्में
1. राधिका (एडवांटा सीड्स) भिंडी की किस्म
भिंडी की उन्नत किसको के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स दोस्तों यह किस में एक शंकर किसमे होती है। यह किस में एडवांटा उप की एक ब्रांड है। इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों के अंदर ही आसानी से हो जाती है। इस किस्म का उच्चतम औसत 5 से 6 महीने तक फल देने का होता है। दोस्तों आपको बता दे कि इस किस्म का आप किसी भी मौसम में आसानी से उत्पादन कर सकते हैं।
भिंडी की इन उन्नत किस्मों की खेती आपको बना देगी धनवान,जानिए खेती का आसान तरीका
165km माइलेज के साथ KTM की पिच्चर बनाने आ गयी Bajaj Pulsar NS250 की धांसू bike जाने फीचर्स
2. एनएस 862, (नामधारी सीट्स) भिंडी की किस्म
दोस्तों इसी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है एनएस 862, नामधारी सीट्स दोस्तों यह किसने भी एक शंकर किम होती है। क्या भिंडी गहरी और हरे रंग की और अधिक लंबाई वाली होती है इसकी पहली तुड़ाई करीब 55 से 60 दिनों के अंदर ही आसानी से की जा सकती है। आपको बता दे कि यह भिंडी आपको 1 एकड़ में लगभग 35 से 40 क्विंटल की पैदावार आसानी से दे देती है।