इंदौर (संवाद)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टी 20 मैच का तीसरा और अंतिम वनडे आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस बीच इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में।क्रिकेट खेल प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।वहीं प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। इसके अलावा क्रिकेट टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम एक दिन पहले ही इंदौर पहुंच चुकी है।
बीते दिनों से चल रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच का यह तीसरा और आखरी वनडे है। जो मध्यप्रदेश के इंदौर में आज 4 अक्टूबर मंगलवार को शाम 7 बजे से इंदौर के ऊषा राजे स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम एक दिन पहले ही इन्दौर पहुंच चुकी है।
इधर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये है। प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है। स्टेडियम के अंदर और बाहर मिलाकर 2 हजार से ज्यादा अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।इसके अलावा सीसीटीवी की मदद से आने जाने वालों की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी।
प्रदेश में पूर्व से ही मौसम विभाग के द्वारा बारिश से अलर्ट होने के कारण पहले से ही ग्राउंड को बारिश से बचाने कवर किया गया है।जिस कारण बारिश से स्टेडियम गीला न हो क्रिकेट मैच खेला जा सके।वहीं मैच को लेकर इंदौर और पूरे प्रदेश के लोंगो में खासा उत्साह देखा जा रहा है।बता दे की इंदौर में ढाई साल पहले इंडिया और श्रीलंका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया था।अब ढाई साल बाद इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और सीरीज का अंतिम टी 20 वनडे आज मंगलवार को खेला जाएगा।
Photo:google