
MP BJP सांसद का विवादित और आपत्तिजनक बयान कहा- डिलीवरी डेट बताओ उठवा लेंगे, गर्भवती लीला साहू ने की थी सड़क बनाने की डिमांड

सीधी (संवाद)। बीते दिनों से लगातार मध्य प्रदेश के सीधी जिले की निवासी 9 महीने की गर्भवती लीला साहू के द्वारा अपने गांव में सड़क नहीं होने के चलते एक वीडियो बनाकर उसके माध्यम से शासन-प्रशासन से सड़क बनाने की मांग कर रही थी। लीला साहू का कहना था कि इस गांव में सड़क नहीं होने से गांव में बीमार या गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस या अन्य कोई वहां नहीं पहुंच पाता। जिससे वह समय पर अस्पताल या उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं हो पाती। लेकिन महिला की इस उचित और जायज मांग को लेकर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बेहद आपत्तिजनक विवादित बयान दिया है।
सांसद राजेश मिश्रा ने 9 महीने की गर्भवती लीला साहू की सड़क मांग को लेकर कहा कि तुम अपनी डिलीवरी की डेट बताना हम तुमको उठा लेंगे। संसद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं जिसमें लोग संसद के इस बयान को आपत्तिजनक और विवादित और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बताया है। लीला साहू ने पिछले साल भी सड़क बनाने की मांग की थी लेकिन उसकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया।
वर्तमान समय में लीला साहू गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का भी टाइम नजदीक आ गया है। लगभग 2-3 महीना पहले भी लीला साहू ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी कि सड़क नहीं होने से वह डिलीवरी के दौरान भरी बरसात में अस्पताल कैसे पहुंच पाएगी यहां तो सड़क नहीं है जिस कारण एंबुलेंस या अन्य वाहन नहीं आ जा सकते। लेकिन लीला साहू की मांग पर सड़क बनाना तो दूर बल्कि वरिष्ठ नेता और इतने बड़े सांसद के द्वारा इस तरीके का बयान बेहद आपत्तिजनक और विवादित प्रतीत होता है।
जबकि गांव में सड़क नहीं होने से यह सिर्फ लीला साहू की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे गांव वाले के लिए समस्या है। लीला साहू की मांग वाला वीडियो वायरल होने और उनकी इस मांग को जायज ठहराते हुए पूरे गांव सहित अन्य गांव के लोग भी सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं सांसद के अपमानजनक और विवादित बयान को अब विपक्ष की कांग्रेस भी हमलावर होते नजर आ रही है।

Leave a comment