MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक नई शुरुआत की गई है जिसमें कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारी साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे हैं। कमिश्नर रीवा के द्वारा अब हर मंगलवार को साइकिल डे मनाने का निर्णय लिया है और संभाग भर के जिलों के कलेक्टरों से भी मंगलवार के दिन साइकिल पर दफ्तर पहुंचने केंद्र निर्देश दिए हैं। इसके बाद आज मंगलवार को मऊगंज जिले के कलेक्टर संजय जैन ने अपने निवास से कलेक्ट दफ्तर तक साइकिल चलाकर पहुंचे हैं।
कमिश्नर रीवा बस जामोद ने अब सप्ताह के हर मंगलवार को साइकिल डे मनाने का निर्णय लिया है इसके तहत हर मंगलवार को अधिकारी साइकिल से दफ्तर जाएंगे उनके इस निर्देश के बाद आज मंगलवार को मऊगंज में इसकी शुरुआत कलेक्टर संजय जैन ने स्वयं की है। वे अपने बंगले से साइकिल में सवार होकर चलते हुए दफ्तर पहुंचे हैं हालांकि उनके पीछे कई और अधिकारी कर्मचारी साइकिल चलाकर अपने दफ्तर जाते दिखाई दिए हैं।
मप्र में सोमवार को हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर,अब IAS अफसरों में फेरबदल,बदले गए कईयों के प्रभार
कमिश्नर बीएस जामोद का मानना है कि सभी अधिकारी कर्मचारी सप्ताह में एक दिन मंगलवार को अपने फोर व्हीलर या किसी भी स्वयं के वहां का उपयोग नहीं करें बल्कि कोशिश करें कि साइकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचने की कोशिश करें इस दौरान वह पैदल या रिक्शा से भी कार्यालय पहुंच सकते हैं लेकिन अपने वाहनों का प्रयोग ना करें।
इससे पर्यावरण भी अच्छा रहेगा वही पेट्रोल डीजल की बचत भी होगी कमिश्नर जामोद ने इसे हर विभाग के साथ अब आम जनता में भी जन जागरण कर इसे करने की अपील करेंगे। सतना जिले में भी जिले के कलेक्टर सहित अन्य कई कर्मचारी साइकिल से दफ्तर पहुंचे हैं।
MP: बड़ी तादाद में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला,70 अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी