Chhindwada: अब एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त ने फिर दबोचा,12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Editor in cheif
2 Min Read
छिंदवाड़ा (संवाद)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा है। जिसमें एक पटवारी एक किस से उसके भूमिका नक्शा दुरुस्त करने की बदले में ₹15000 के रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्यवाही की है। जिसमें पटवारी को 12 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Chhindwada: अब एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त ने फिर दबोचा,12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Bandhavgarh: मस्तानी चाल में सड़क पार करते दिखा बाघ बजरंग,राहगीरों की अटकी सांसे,मोबाइल में कैद हुआ मशहूर बाघ बजरंग

दरअसल मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले में एक पटवारी के द्वारा किस से रिश्वत मांगने और रिश्वत लेने की करतूत सामने आई है जहां किसान पंचलाल परतेती अपने भूमि का नक्शा खसरा सुधार करना चाहता था इसके लिए वह हलके के पटवारी से कई बार निवेदन कर चुका था। हलके के पटवारी रोहित मालवीय के द्वारा किस को काफी दिनों से घुमाया जा रहा था जिसके बाद पटवारी ने किसान से 15 हजारे रुपए रिश्वत की मांग की।

Chhindwada: अब एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त ने फिर दबोचा,12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

गरीबों के सपनों की रानी TVS iQube ST Electric स्कूटर मचाएंगी तहलका, जानिए पूरी डिटेल्स

शिकायतकर्ता किसान के पास इतने रुपए पटवारी करने नहीं थे इसके बाद पटवारी ने ₹12000 रिश्वत के तौर पर तय किया। इधर किस ने पटवारी के द्वारा की जारी रिश्वत की मांग और रिश्वत नहीं देने से उसका काम नहीं होने की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी रोहित मालवीय को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और जैसे ही आज मंगलवार को दोपहर  रिश्वत की राशि 12 हजार पटवारी को दी गई, उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Chhindwada: अब एक रिश्वतखोर को लोकायुक्त ने फिर दबोचा,12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

छोरियो को हवा में उढ़ाने Honda ने पेश किया Honda Activa 7G स्कूटर, कंटाप फीचर्स के साथ देखे लग्जरी लुक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *