MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में फेरबदल के साथ ही जनसंपर्क विभाग संचालनालय भोपाल में कई अफसरों के प्रभार बदले गए हैं। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सुदाम खाड़े की हस्ताक्षर से देर रात जारी सूची में अपर संचालक संजय जैन को विज्ञापन प्रिंट और अधिमान्यता की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले संजय जैन को विज्ञापन सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया का प्रभार रहा है।
MP: कई IAS अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल,पर्यावरण विभाग में विवादित रही IAS उमा महेश्वरी को हटाया
इसी तरह संयुक्त संचालक पंकज मित्तल को समाचार पत्र परिनिरीक्षण, संयुक्त संचालक राजाराम पटेल समाचार, विज्ञापन सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डिजिटल मीडिया का प्रभार सोपा गया है।
