छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज सुबह भिलाई स्थित निवास में ईडी ने छापा मार कार्यवाही कर भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। बताया गया कि आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की छापामार कार्यवाही और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने के बाद हड़कंप मच गया। भूपेश बघेल के समर्थक और कांग्रेसी नेता उनके निवास पर एकत्रित होने लगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। ED की छापामार कार्यवाही और चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
चुकी छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र चल रहा है और आज अंतिम दिन है इस वजह से कांग्रेस के ज्यादातर नेता विधानसभा में मौजूद रहे हैं लेकिन एडी की छापामार कार्रवाई और भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की खबर पाकर नेता भूपेश बघेल के निवास के लिए निकले हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है।