MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बीती रात एक भगवान गणेश जी के पंडाल में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी है, जिसमें 1 युवक की मौत और 3 अन्य घायल हो गए। यह पूरी घटना खंडवा जिले पंधाना थाना क्षेत्र की है।
खंडवा के खड़खड़ी गांव में बीती रात एक गणेश पंडाल में रात्रि के समय की आरती होने के बाद भक्त अपने अपने घर चले गए थे लेकिन तीन से चार लोग पंडाल में मौजूद थे तभी तेज हवा के साथ बारिश होने लगी इस दौरान आकाशीय बिजली भी गणेश पंडाल में गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पंडाल में मौजूद सुरेश पिता रूप सिंह उम्र 17 वर्ष की मौत हो गई।
वही पंडाल में मौजूद अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंधाना ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक युवक का पीएम आदि कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने 2 शिक्षकों को किया सस्पेंड