शहडोल (संवाद)। बीते शनिवार को घोषित हुई है मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा के रिजल्ट में शहडोल जिले में पदस्थ रहे सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग के अधिकारी की दोनों बेटियों ने एक साथ क्वालीफाई किया है। जिसमें अदिति मर्सकोले का चयन सहायक कौशल अधिकारी के रूप में हुआ है तो वही प्राजंलि मर्सकोले चयन सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है।
जनसंपर्क अधिकारी की दोनों बेटियों ने MPPSC एग्जाम किया क्वालीफाई,अदिति और प्राजंलि मर्सकोले दोनों बहनों ने दिखाया कमाल
बता दें कि अदिति और प्राजंलि मर्सकोले पिता गुलाब सिंह मर्सकोले शहडोल के संभागीय कार्यालय में जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ रहे हैं। जिनकी दोनों बेटियों ने एक साथ एमपीपीएससी के एग्जाम में क्वालीफाई कर माता-पिता और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।
जनसंपर्क अधिकारी की दोनों बेटियों ने MPPSC एग्जाम किया क्वालीफाई,अदिति और प्राजंलि मर्सकोले दोनों बहनों ने दिखाया कमाल
हालांकि एक बेटी प्राजंलि मर्सकोले इसके पहले सहायक पेंशन अधिकारी के पद पर जिला सिवनी में पदस्थ रही है। दोनों बहनों का एमपीपीएससी में शानदार प्रदर्शन से शहडोल प्रशासनिक जगत में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके पिता गुलाब सिंह मर्सकोले और उनकी दोनों बेटियों अदिति और प्रांजल को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।