बुक करें स्पोर्टी लुक वाली नई Maruti Swift 2024, नए लुक में लगा रही आग

Tevh
3 Min Read

देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) का नाम काफी मशहूर है। कंपनी ने लॉन्च होने के बाद से अबतक इस हैचबैक के 29 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स को सेल कर दिया है। अब कंपनी की योजना नेक्स्ट जनरेशन मारुति स्विफ्ट को बाजार में लाने की है। उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने के दूसरे सप्ताह में कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारेगी। हालांकि लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में अगर आपको यह कार लेनी है। तो आप 11,000 रुपये की टोकन अमाउंट पर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं।

बुक करें स्पोर्टी लुक वाली नई Maruti Swift 2024, नए लुक में लगा रही आग

आपको बता दें कि कंपनी की तरह से एक प्रेस रिलीज़ जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से ही मारुति स्विफ्ट का नाम नंबर 1 प्रीमियम हैचबैक के तौर पर शामिल है। इसकी अब तक कुल 29 लाख यूनिट्स की सेल हुई है। जो काफी आकर्षक आंकड़ा है। इस कार को मार्केट में अपने स्पोर्टी लुक और पीफॉर्मेन्स के लिए लोग पसंद करते हैं।

Read more : T-20 वर्ल्ड में टीम इंडिया के चयन पर रोहित शर्मा ने खोला राज

बाजार में जल्द ही New Gen Maruti Swift आने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें आपको पुराने K-Series, 4-सिलेंडर इंजन के स्थान पर ऑल न्यू 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z-Series पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन के तुलनात्मक रूप से हल्के होने की उम्मीद है। इसमें कंपनी हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे कि इसमें आपको पहले के मुकाबले ज्यादा माईलेज मिल सकता है।

बुक करें स्पोर्टी लुक वाली नई Maruti Swift 2024, नए लुक में लगा रही आग

कई रिपोर्ट्स की माने तो New Gen Maruti Swift में आपको फ्रॉक्स और बलेनो से इंस्पायर्ड इंटीरियर मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। जिसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन ब्लैक/बेज थीम, एनालॉग डायल्स के साथ MID, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *