Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जहां तमाम राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चैन में जुटे हैं वहीं चुनाव आयोग के द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू करते हुए चुनाव की तिथियां का ऐलान कर दिया गया है ऐसे में राजनीतिक दल प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन भी अंतिम दौर पर है। हालांकि बीजेपी अपनी कर सूची के माध्यम से 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। जबकि कांग्रेस पार्टी अभी तक एक भी अपने अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। हां यह जरूर है कि संभवतः नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने की जानकारी मिली है।
BJP News:बांधवगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह का नाम लगभग तय.? क्या हरिया ले डूबा विधायक शिवनारायण को.?
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के द्वारा 230 विधानसभा उम्मीदवारों के लिए चार सूचियां के माध्यम से 136 उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा कर चुकी है। शेष बचे 94 नाम के लिए बीजेपी लगातार बैठकों के माध्यम से नाम पर विचार कर रही है। बताया गया कि शुक्रवार को सीएम हाउस में देर रात्रि हुई उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर बैठक में कई विधानसभा सीटों के लिए नाम तय कर लिए गए हैं, बस उनमें अंतिम मोहर लगना बाकी है।
BJP News:बांधवगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह का नाम लगभग तय.? क्या हरिया ले डूबा विधायक शिवनारायण को.?
उमरिया जिले की बात करें तो यहां की 2 विधानसभा सीट 89 बांधवगढ़ और 90 मानपुर आती है यहां पर मानपुर विधानसभा के लिए बीजेपी की ओर से अधिकृत घोषणा करते हुए मौजूदा सरकार में मंत्री मीना सिंह को चौथी बार उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ के मौजूदा विधायक शिवनारायण सिंह उर्फ लल्लू की टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं बीजेपी की वरिष्ठ नेता कई बार विधायक रहे, दो बार सांसद रहे और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दाऊ ज्ञान सिंह का नाम बांधवगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवारी में सबसे ऊपर है। वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह विधायक शिवनारायण के पिता हैं।
BJP News:बांधवगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह का नाम लगभग तय.? क्या हरिया ले डूबा विधायक शिवनारायण को.?
संगठन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक शिवनारायण सिंह दो बार से इस क्षेत्र के विधायक हैं। सबसे पहले सन 2016 में बांधवगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी की ओर से शिवनारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी इसके बाद 2018 के चुनाव में भी शिवनारायण सिंह निर्वाचित हुए थे। लेकिन इस बार 2023 के चुनाव से पहले भाजपा संगठन के द्वारा कराए गए तीन से चार बार के सर्वे में विधायक शिवनारायण अपनी उम्मीदवारी से काफी पीछे रहे हैं।
BJP News:बांधवगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह का नाम लगभग तय.? क्या हरिया ले डूबा विधायक शिवनारायण को.?
इसके अलावा स्थानीय संगठन में भी उनका तालमेल कुछ ठीक नहीं रहा। इनके बारे में स्थानीय सूत्र बताते हैं कि यह अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कुछ चंद लोगों के बीच सिमट कर रह गए थे। जबकि शिव नारायण सिंह युवा विधायक माने जाते रहे हैं, लेकिन वह अपने विधायकी कार्यकाल में लोगों से मिलने और उन्हें जोड़ने की बजाय हमेशा उनसे बचते और भागते नजर आए। विधायक शिवनारायण सिंह युवा होने के बाद भी वह अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिससे उन्हें जाना जाए बल्कि अपने इर्द-गिर्द दो से तीन लोगों को ही रखा जबकि उन्हें अपने अच्छी और लंबी टीम बनानी चाहिए थी उनके कम खास रहे तीन-चार लोगों में से एक को हरिया के नाम से भी जाना जाता है यह भी जानकारी मिली कि क्षेत्र के जिन लोंगो को विधायक शिव नारायण सिंह से कोई काम कराना हो या उनसे कोई संपर्क करना हो तो हरिया के बगैर कोई काम नहीं हो सकता था।
BJP News:बांधवगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ नेता दाऊ ज्ञान सिंह का नाम लगभग तय.? क्या हरिया ले डूबा विधायक शिवनारायण को.?
जिले की बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारों में कई लोगों के नाम भी संभावितों में शामिल रहे हैं। जिसमें ज्ञानवती सिंह, कैलाश सिंह,अर्जुन सिंह,सांसद हिमन्द्रि सिंह और कुसुम सिंह का नाम प्रमुख रहा है। लेकिन उच्च संगठन को लगता है कि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। या यह भी हो सकता है कि उच्च संगठन की दाऊ ज्ञान सिंह को लेकर आगे की कोई रणनीति हो। हालांकि फिलहाल अभी किसी भी उम्मीदवारों के नाम की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। अधिकृत घोषणा होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। हालांकि बीते शुक्रवार को हुई प्रत्याशियों के चयन वाली बैठक में दाऊ ज्ञान सिंह को बांधवगढ़ से टिकट दिए जाने की चर्चा चोरों पर रही है। स्थानीय जानकारो का भी मानना है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह को इस बार के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाना लगभग तय हो चुका है।