Big News: पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड,यहां जानिए इसकी वजह

Editor in cheif
2 Min Read
छतरपुर (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आई है जहां पुलिस विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है  आदिवासियों के साथ मारपीट मामले में छतरपुर के पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। ट्रांसफार्मर की चोरी मामले में पुलिस ने तीन आदिवासियों को पकड़ा था, इस दौरान पुलिस ने उन तीनों को बड़ी बेरहमी से पीटा था और उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने का भी आरोप लगा था।
पुलिस की इस बेतहाशा मारपीट और बर्बरता के चलते आदिवासी समुदाय एकत्रित होकर तीनों घायल आदिवासियों को रिक्शे में बैठकर सपा के पास पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, वही वह धरने पर बैठ गए थे। पुलिस अधीक्षक ने आदिवासियों की मांग पर एसडीओपी को जांच करने के लिए निर्देशित किया।
लेकिन बगैर कार्यवाही के आदिवासियों के नेता मानने को तैयार नहीं थे उनका धरना लगातार चलता रहा। जांच में आदिवासियों के चोट देखकर यह तो समझा जा सकता था कि उनके साथ बेतहाशा मारपीट की गई है वही MLC में उनके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची नहीं पाई गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने दोषी पाए गए 3 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में एएसआई शिवदयाल प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा और आरक्षक राम जाट शामिल है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *