जबलपुर (संवाद)। संस्कारधानी जबलपुर के जनजातीय विकास विभाग के संभागीय उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) के घर में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो EOW ने छापामार कार्यवाही की है। छापामार कार्यवाही से जहां विभाग में हड़कंप मच गया, वही उपायुक्त के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक EOW को जनजातीय कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जगदीश सरवटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को प्राप्त हुई थी जिसके कारण ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।
यह कार्यवाही संभागीय उपायुक्त जगदीश सरवटे के निवास जबलपुर के शंकर शाह नगर रामपुर में की गई है। ईओडब्ल्यू टीम के द्वारा छापा मारकर दस्तावेज सहित अन्य सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है। फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है टीम के द्वारा कार्यवाही जारी है।