कटनी (संवाद)। बड़ी खबर कटनी से सामने आई है जहां एक महिला और उसके साथ एक बालक की बेरहमी से पिटाई मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। मामले में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला और उसकी बेटे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है।
बड़ी खबर:जीआरपी थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,महिला और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला
बीते दिन 29 अक्टूबर 2023 को कटनी जीआरपी पुलिस के द्वारा एक सयानी महिला और उसके साथ एक बालक की बड़ी बेरह में से जमकर पिटाई की थी इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था उसके आधार पर न्यूज़ चैनलों और अखबारों में भी यह खबर सुर्खियों में रही है। वायरल वीडियो और काफी हो हल्ला होने के बाद जीआरपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। इसके बाद मामले की जांच करने डीआईजी रेल मोनिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रेल सीमला प्रसाद सहित पूरी टीम जांच करने पहुंची थी।
बड़ी खबर:जीआरपी थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,महिला और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला
जांच के बाद टीम ने पाया कि 29 अक्टूबर 2023 को एक सयानी महिला और एक उसके साथ लड़के की बड़ी बेरहमी से जीआरपी कटनी के पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की गई है जो प्रथम दृष्टया दोषी हैं। मामले में जांच उपरांत कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, आरक्षक वर्षा दुबे, ओंकार सिरयाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।