Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

Editor in cheif
3 Min Read
जम्मू (संवाद)। मालगाड़ी का ड्राइवर टॉयलेट करने गाड़ी से नीचे क्या उतरा उसकी गाड़ी छूमंतर हो गई। जी हां यह कोई कहानी नहीं, बल्कि 100 फ़ीसदी सच्ची है। जम्मू कश्मीर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मालगाड़ी बगैर ड्राइवर के 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 80 किलोमीटर तक दौड़ गई। जब तक रेल प्रशासन को इस बात की खबर हुई तब पूरे महकमें हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, ट्रेन को कड़ी मशक्कत से रोका गया है।

Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू के कठुआ से चलकर 80 किलोमीटर की दूरी तय करके एक भारतीय रेल की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई। जहां पर किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को रोका गया है कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मालगाड़ी का ड्राइवर टॉयलेट करने या चाय पीने गाड़ी से नीचे उतरा था लेकिन वह इंजन बंद करना भूल गया और ट्रेन का हैंड ब्रेक भी नहीं लगाया।

Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

इस दौरान ट्रेन धीरे-धीरे खिसकते हुए तेज रफ्तार पकड़ ली जब तक मालगाड़ी का ड्राइवर टॉयलेट करके वापस लौटा तब उसकी ट्रेन वहां नहीं मिली यानी ट्रेन बगैर ड्राइवर के ही ट्रेन छूमंतर हो गई। ट्रेन के बिना ड्राइवर 100 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि जब इस बात की खबर रेल प्रशासन को हुई तब पूरे महकमें हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन मालगाड़ी को सुरक्षित रोकने की प्लान बनाया और उसे किसी ऊंचे स्थान पर ले जाया गया जहां उसकी रफ्तार धीमी हो सके।

Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

रेलवे विभाग के अधिकारियों और पूरे महकमें की सोची समझी रणनीति के तहत मालगाड़ी को पंजाब के होशियारपुर ऊंची बस्सी की तरफ ले जाया गया जहां मालगाड़ी को सुरक्षित रोक लिया गया है हालांकि जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोई भी घटना सामने नहीं आई है लेकिन रेलवे विभाग ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन रेलवे के इस बड़ी लापरवाही को लेकर लोगों के ओपिनियन भी सामने आ रहे हैं।

Big News: टॉयलेट करने उतरा ड्राइवर,छूमंतर हो गई मालगाड़ी, बगैर ड्राइवर के 100 की रफ्तार से 80 किमी दौड़ी मालगाड़ी,रेलवे में मचा हड़कंप

Shahdol: यहां उपसरपंच को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट,अपराधियों के हौसले के आगे पुलिस का नहीं है जोर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *