Shahdol (संवाद)। इस क्षेत्र के लिए बहु प्रतीक्षित मांग शहडोल से नागपुर चलने वाली ट्रेन के लिए अब एक नई अपडेट की जानकारी मिल रही है जिसमें शहडोल से नागपुर जाने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलने का निर्णय लिए जाने की अपुष्ट जानकारी मिली है। 5 अक्टूबर गुरुवार को यह ट्रेन शहडोल से रवाना की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Big News:अब प्रतिदिन चलेगी शहडोल से नागपुर की ट्रेन? सीएम शिवराज 5 अक्टूबर को दिखाएंगे हरी झंडी
दरअसल 6 अक्टूबर को संभवतः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने वाली है। निर्वाचन आयोग के द्वारा 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश भर में शासकीय संपत्तियो, कार्यालय में राजनीतिक दलों के लगे पोस्टर बैनर और फोटो को 72 घंटे के भीतर हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और तिथियां की घोषणा 6 अक्टूबर को कर दी जाएगी।
Big News:अब प्रतिदिन चलेगी शहडोल से नागपुर की ट्रेन? सीएम शिवराज 5 अक्टूबर को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 5 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे शहडोल जिले के दौरे पर होंगे, जहां पर वह विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग शहडोल से नागपुर तक चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पहले शहडोल से नागपुर चलाई जा रही ट्रेन किस समय सारणी में सप्ताह में एक दिन जाने और एक दिन आने का नियत किया गया था। इसके बाद क्षेत्र से लगातार उठ रही मांगों को लेकर सीएम शिवराज के द्वारा इस ट्रेन को प्रतिदिन चलने का निर्णय लेना संभावित बताया जा रहा है।
Big News:अब प्रतिदिन चलेगी शहडोल से नागपुर की ट्रेन? सीएम शिवराज 5 अक्टूबर को दिखाएंगे हरी झंडी
यह भी जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को शहडोल रेलवे स्टेशन से शहडोल से नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल से नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन चलने का की भी घोषणा कर सकते हैं।