Big Breaking: पूर्व विधायक के पति, देवर सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा,राजनीति गलियारे में मचा तहलका

Editor in cheif
3 Min Read
दमोह (संवाद)। बड़ी खबर दमोह जिले से सामने आई है जहां न्यायालय ने बसपा नेता और पथरिया विधानसभा से पूर्व विधायक रामबाई के पति, देवर सहित 25 लोगों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट में बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। कोर्ट के सजा सुनाने के बाद पूरे जिले सहित प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में तहलका मच गया है।

Big Breaking: पूर्व विधायक के पति, देवर सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, राजनीति गलियारे में मचा तहलका

मिली जानकारी के मुताबिक साल 2019 में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी। मामले की शिकायत देवेंद्र चौरसिया के भाई महेंद्र चौरसिया ने पुलिस में पूर्व विधायक राम बाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार, देवर कौशलेंद्र सिंह परिहार सहित 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। हटा थाना पुलिस के द्वारा सभी के खिलाफ धारा 302, 149,294, 323, 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंचबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Big Breaking: पूर्व विधायक के पति, देवर सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, राजनीति गलियारे में मचा तहलका

मामले की सुनवाई हटा कोर्ट में की जा रही थी जिसमें सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया  कोर्ट ने सबूत के अभाव में एक आरोपी को बरी किया है वही एक आरोपी फरार बताया गया है। कोर्ट में पूर्व विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह परिहार देवर कौशलेंद्र सिंह परिहार जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल सहित 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है।

Big Breaking: पूर्व विधायक के पति, देवर सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, राजनीति गलियारे में मचा तहलका

मार्च 2019 में हुई घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह ठेकेदार हैं और अपने भाई देवेंद्र चौरसिया के साथ काम करते हैं उनका एक डामर प्लांट धूलिया खेड़ा गांव में है। जहां घटना दिनांक को पूर्व विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह परिहार देवर कौशलेंद्र सिंह सहित उनके साथ आए अन्य लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों के द्वारा लाठी डंडे और राड से ताबड़तोड़ हमला किया गया चीख पुकार के बाद जब तक लोग वहां पहुंचे तब सभी हमलावर मौके से फरार हो गए घटना में घायलों को अस्पताल लाया गया जहां कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई।

Big Breaking: पूर्व विधायक के पति, देवर सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, राजनीति गलियारे में मचा तहलका

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *