शहड़ोल (संवाद)। जिले के विभिन्न इलाकों में रेत माफियाओं के द्वारा किए जा रहे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर मीडिया में लगातार खबरें सुर्खियों में रही है। जिसके चलते जिनके कलेक्टर ने टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद खैरहा और सिंहपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम अपने क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध और उत्खनन और परिवहन को रोकने देर रात्रि मौके पर पहुंची थी, जहां उन पर रेत माफियाओं ने हमला बोल दिया। हमले में खैरहा थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों को चोटे आई हैं।
Big Breaking: रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी घायल, अवैध रेत पकड़ने गई थी टीम
दरअसल शहडोल जिले में माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि प्रतिदिन शाम के अंधेरा होते ही संभागीय मुख्यालय शहडोल में अवैध रेत की आवाजाही शुरू हो जाती है। रेत माफिया के द्वारा नदी नालों से ट्रैक्टर ट्रालियों और डग्गियों में भरकर रेत शहर में लाई जाती है। इस दौरान उन्हें ना तो जिला प्रशासन का खौफ होता है और ना ही पुलिस का। जबकि मीडिया में लगातार खबरों के माध्यम से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं।
Big Breaking: रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी घायल, अवैध रेत पकड़ने गई थी टीम
इसी के चलते जिले के कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के द्वारा रेत माफियाओं पर नकेल कसने और कार्यवाही किए जाने के निर्देश राजस्व विभाग, खनिज और पुलिस को संयुक्त रूप से दिए गए थे। हालांकि कुछ मामलों में प्रशासन को सफलता भी मिली है, जिसमें कई रेत से भरे ट्रैक्टर और डग्गियों को पकड़ा गया है। लेकिन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरता देख माफिया बौखला गए। जहां शनिवार की रात जिले के खैरहा और सिंहपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध रेट के उत्खनन और परिवहन को पकड़ने गई थी।
Big Breaking: रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी घायल, अवैध रेत पकड़ने गई थी टीम
मिली जानकारी के मुताबिक रेत माफियाओं ने तो पुलिस को भी नहीं बक्शा, और पुलिस टीम को अपने तरफ आते देख माफियाओ ने टीम पर ही हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक माफियाओं के हमले से खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी को चोटे आई है। यह पूरा मामला सिंहपुर थाने के अंतर्गत बताया जा रहा है। पुलिस पर हमला होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक को इस बाबत जानकारी दी गई, तब जाकर और भी पुलिस फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
Big Breaking: रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी घायल, अवैध रेत पकड़ने गई थी टीम
हालांकि पुलिस ने सिंहपुर थाने में उन पर हमला करने वाले 4 रेत माफियाओं के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिसमें पुष्पेंद्र पांडे, धर्मेंद्र पांडे, कुलदीप पांडे और लाल बैगा का नाम शामिल है। बताते चलें कि शहडोल जिले के अंतर्गत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि हाल ही में इसके पहले रेत माफियाओं के द्वारा एक पटवारी की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।