Big Breaking: पिकनिक मनाने गये 6 दोस्त पानी के तेज बहाव में बहे, 3 सुरक्षित और 3 लापता

Contents
शहडोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनास नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त बनास नदी के तेज बहाव में बहे जिसमें तीन दोस्त सुरक्षित नदी के किनारे लग गए लेकिन शेष तीन दोस्तों का कहीं अता पता नहीं है घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग नदी के किनारे पहुंचे हैं और उनके द्वारा नदी में बहे 3 युवकों की खोज बीन शुरू कर दी गई है। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि जब तक तीन युवक नहीं मिलते तब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। स्थानीय पुलिस विल बी मौके पर पहुंच चुका है और लापता तीनों युवकों का पता लगाने में जुट गई है।घटना के संबंध में बताया गया कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत बनास नदी के किनारे 6 दोस्त पिकनिक मनाने गए हुए थे। जहां वह बनास नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन इस बीच नदी में अचानक तेज पानी का बहाव आने से 6 दोस्त पानी में बह गए। जिसमें तीन दोस्त नदी के किनारे सुरक्षित पहुंच गए थे। लेकिन शेष तीन दोस्त जिसमें शुभम चतुर्वेदी,अंकुश तिवारी और प्रियांशु तिवारी लापता बताए जा रहे हैं। यह सभी युवक साखी, ब्योहारी, न्यू बरौदा और देवगांव के निवासी बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग नदी के किनारे पहुंचे हैं और लापता तीनों युवकों के तलाश में जुट गए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका है जिसके द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है। हालांकि नदी में बहे तीन युवक कहां गए इसकी जानकारी उनके दोस्तों को नहीं है। उनका यही कहना है कि सभी नदी में नहा रहे थे इस दौरान अचानक नदी में तेज बहाव का पानी आ गया जिससे वह सभी लोग तेज बहाव में बहने लगे।हालांकि जब तक वह तीनों युवक नहीं मिल जाते तब तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता है। यह भी हो सकता है कि वह तीनों पानी के तेज बहाव में बह होंगे और काफी नीचे तक पहुंच गए होंगे। लेकिन जिस तरह से उनके बाकी के दोस्त बता रहे हैं उससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल तीनों युवकों के मिलने के बाद ही मामले से तस्वीर साफ हो सकेगी।
Leave a comment