Big Breaking:रीवा में बनेगा MP का छठा एयरपोर्ट,200 करोड़ में होगा भूमि अधिग्रहण,निर्माण के लिए 50 करोड़ जारी

Editor in cheif
1 Min Read
रीवा (संवाद)। एमपी के रीवा में 1800 बाय 45 मीटर की हवाई पट्टी और टर्मिनल भवन की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा आइसोलेशन-बे, एप्रन, सर्विस भवन, कार पार्किंग, डीवीओआर और बाउंड्री वाल बनाई जाएगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए पहले चरण में 50 करोड़ जारी कर दिया है।
रीवा में हवाई अड्डे के उन्न्यन के बाद एटीआर-72  टाइप विमान का संचालन हो सकेगा। इसके लिए 290 एकड़ भूमि राज्य शासन से उपलब्ध कराने को कहा गया था। अब राज्य के विमानन विभाग ने कलेक्टर रीवा से ग्राम चोरहट्टी, चोरहट्टा, अगडाल,उमरी एवं पतेरी में 99.6 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण करने को कहा है। इसके लिए रीवा कलेक्टर को 200 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दिया गया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *