कटनी (संवाद)। जिले के स्लीमनाबाद के पास मुख्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई दोनों भाई मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी सड़क पर अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
Big Accident: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत,मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा श्रीमानाबाद तहसील के पास मुख्य सड़क पर आधी रात को हुआ है बताया गया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से सतना से अपने घर हरदोई कला थाना कुंडम जा रहे थे तभी कटनी जिले के स्लीमनाबाद के पास मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें सवार दोनों भाई चंद्रशेखर बरकड़े पिता जलेद सिंह उम्र 23 वर्ष और विपिन चंद्र पिता जलेद सिंह उम्र 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
Big Accident: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत,मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
बताया गया कि विपिन चंद्र पिता जलेंद्र सिंह सतना जिले में स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और उसका भाई उसके साथ में रहता है। दोनों भाई मोटरसाइकिल क्रमांक MP/ 20/Z/6219 में सवार होकर सतना से अपने गांव हरदोई कला थाना कुंडम जा रहे थे, तभी स्लीमनाबाद के पास हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि घटना कार्य करने वाला वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को अस्पताल भेजा है। वही घटनाकरित करने वाले वाहन का पता लगाने और मामले की विवेचना में जुटी है।