उमरिया (संवाद)। उमरिया से बांधवगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम बड़ेरी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटकर चारों खाने चित हो गई। कार में पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम किशोर शुक्ला की बेटी और दामाद सवार थे। घटना में दोनों घायल हो गए। इसके बाद घायलो को 108 एंबुलेंस के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामकिशोर शुक्ला के बेटी दामाद श्रीमती अनीता पांडे और विनय पांडे कार में सवार होकर जबलपुर से ब्योहारी की तरफ जा रहे थे, तभी उमरिया जिले के बांधवगढ़ रोड में ग्राम बड़ेरी के आगे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार श्रीमती अनीता पांडे और विनय पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Katni: इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से युवती लापता,उमरिया स्टेशन पर मिला बैग,सिविल जज की कर रही थी तैयारी