Bandhavgarh News: यहां जंगल का राजा बाघ दुम दबाकर भागते आया नजर, VEDIO सोशल मीडिया में वायरल

0
902
Bandhavgarh (संवाद)। यहां जंगल का राजा कहे जाने वाले बाघ भी क्या कभी दुम दबाकर भागते नजर आ रहा है जबकि अक्सर जंगल में बाघ को देखकर अन्य जंगली जानवर छुप जाते हैं या उस एरिया से भाग खड़े होते हैं। लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मैं जंगल का राजा बाघ दुम दबाकर भागते नजर आया है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें जंगल का राजा भागते हुए और जंगली हाथी उसे खदेरते हुए नजर आ रहा है।

Bandhavgarh News: यहां जंगल का राजा बाघ दुम दबाकर भागते आया नजर, VEDIO सोशल मीडिया में वायरल

बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का डेरा है जहां वह पूरे वन क्षेत्र में विचरण करते नजर आते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वायरल वीडियो में जंगल का राजा बाघ को एक जंगली हाथी खदेरते हुए दिखाई दे रहा है। इस संबंध में मेरी जानकारी के मुताबिक जंगली हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की कोर जोन ताला रेंज के भदर्शिला में बने तालाब में नहा कर बाहर निकल रहे एक हाथ जंगली हाथियों के दल ने तालाब में पानी पीने पहुंचे वनराज को देखते ही चिहाड़ने लगे।

Bandhavgarh News: यहां जंगल का राजा बाघ दुम दबाकर भागते आया नजर, VEDIO सोशल मीडिया में वायरल

बताया गया कि जंगली हाथियों के दल में मादा हाथी भी मौजूद रही है और उसके छोटे बच्चे भी साथ में थे जिससे वहां पर आ धमके के बाघ से मादा हाथी को अपने छोटे बच्चों के लिए खतरा समझ में आया और देखते ही देखते मादा हाथी ने जोर-जोर से चिहाड़ते हुए वनराज के तरफ दौड़ लगा दी, जिससे वनराज वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने इस पूरे वाक्या का वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।

Bandhavgarh News: यहां जंगल का राजा बाघ दुम दबाकर भागते आया नजर, VEDIO सोशल मीडिया में वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here