Bandhavgarh: बाघ के हमले में युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध,शव उठाने से किया इनकार,हजारों की तादाद में जुटे ग्रामीण
उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम मचखेता में बाघ के हमले से युवक की मौत मामले में अब ग्रामीणों ने बांधवगढ़ प्रबंधन के खिलाफ विरोध पर उतर आए हैं हजारों की तादाद में विरोध कर रहे ग्रामीण युवक के शव को उठाने और उसके अग्रिम कार्यवाही के लिए भी तैयार नहीं है। बीती शाम पुलिस और वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को समझा इसके बाद भी वह किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं है।
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परीक्षेत्र 356 अंतर्गत मचखेता बीट ददरी हार मैं मवेशी चरा रहे मचखेता निवासी 35 वर्षी युवक राजबहोर सिंह के ऊपर अचानक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को घटना की सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर मानपुर परीक्षेत्र अधिकारी बफर जोन घटनास्थल पहुंचकर सब उठाने की प्रक्रिया शुरू कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। वन विभाग की टीम ने मानपुर पुलिस को घटना स्तल पर बुलाया इसके बाद दोनों के समझा इसके बाद भी ग्रामीण किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं हुए।
Bandhavgarh: बाघ के हमले में युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध,शव उठाने से किया इनकार,हजारों की तादाद में जुटे ग्रामीण
ग्रामीण पूरी रात युवक के शव के पास बैठे रहे और सुबह होते ही वह हजारों की संख्या में एकत्रित होकर बांधवगढ़ प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक बांधवगढ़ प्रबंधन के उच्चाधिकारी ग्रामीणों के समक्ष नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक शासन स्तर पर ग्रामीणों की सुरक्षा सहित जंगल के जंगली जानवरों के द्वारा बेवजह मर रहे लोगों के लिए कोई यथा उचित कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वह विरोध करते रहेंगे।
इसके कुछ दिन पहले भी एक इसी तरीके घटना सामने आई थी जिसमें बाघ ने एक वृद्ध पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।तब भी ग्रामीणों के द्वारा बांधवगढ़ प्रबंधन के खिलाफ विरोध किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और स्थानीय विधायक मीना सिंह के द्वारा हस्तक्षेप कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईस दी गई थी। मंत्री मीना सिंह की समझाइस के बाद ग्रामीण अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर लिए थे। देखना होगा ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन इस बार कितना कारगर साबित होता है।
Bandhavgarh: बाघ के हमले में युवक की मौत मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध,शव उठाने से किया इनकार,हजारों की तादाद में जुटे ग्रामीण
Also Read:- टीवी पर फिर गूंजेगी भगवान श्रीराम की महागाथा भव्य पौराणिक शो जानें कब से होगा प्रसारण और कहा होगा टेलीकास्ट