BANDHAVGARH: 27 अगस्त से हाथी महोत्सव का होगा शुभारंभ,एक सप्ताह तक गजराज उडा़येगें मौज

0
458
उमरिया/बांधवगढ़ (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन किया जायगा। इस दौरान  कार्यक्रम हथियो को  सुबह सुबह नहला धुलाकर उन्हे अनेको प्रकार के  सुंदर पकवान खिलाये जाते है। 
बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे 27 अगस्त से हाथी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमे 15 हाथियों की तेल मालिश करते  हुए उन्हें चंदन टीके से सजाया जाता है। इसके बाद फल,गन्ना, गुड़ से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये जाते है।  
बांधवगढ़ में 27 अगस्त से 2 सितंबर तक  सात दिवस चलने वाले इस महोत्सव में हाथियों की सेवा की जायेगी। इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाये जाते है, हाथियों से इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया जाता है और वह आराम फरमाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here