Baby born in Train : ट्रेन में महिला ने दिया बेटे को जन्म,रेल्वे पुलिस टीम ने साड़ी से बनाया घेरा

0
131
सतना (संवाद)। बड़ी खबर ट्रेन नंबर 86010 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आई है जब इस ट्रेन में सवार महिला ने सतना रेल्वे स्टेशन पहुंचते पहुंचते जमकर लेबर पेन शुरू हो गया जिसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया है।जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ है। डिलेवरी के दौरान रेल्वे पुलिस के द्वारा बकायदे साड़ी का घेरा बनाया गया और जीआरपी और आरपीएफ की महिला टीम ने महिला की डिलेवरी कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक महिला नाजनीन परवीन अकेले ट्रेन नंबर 86010 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अपने ससुराल गया जा रही थी। इस ट्रेन से वह पटना पहुंचती और फिर उसके बाद उसे गया जाना था। इस दौरान ट्रेन में उसे लेबर पेन होने लगा । बगल में बैठे अन्य यात्रियों के द्वारा इसकी जानकारी जीआरपी और टीसी को दी गई और फिर टीसी के द्वारा ट्रेन के अगले स्टाप रेल्वे स्टेशन सतना के रेल अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद सतना के रेल अधिकारी  मेडिकल स्टाप सहित अन्य तामाम व्यवस्थाओं के साथ प्लेट फार्म नंबर 3 में इंतजार कर रहे थे।
ट्रेन जैसे ही सतना पहुंची उस महिला को तुरंत ट्रेन से उतारा गया और प्लेट फार्म 3 में मौजूद रेल अधिकारी और मेडिकल स्टाप ने उस महिला की सुरक्षित डिलेवरी कराई गई। डिलेवरी में महिला ने लड़के को जन्म दिया है। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर रखा था।प्लेटफार्म नम्बर 3 में डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य है। जिसके बाद दोनों को सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में दोनों रखा गया है। इस दौरान ट्रेन लोक मान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन लगभग 1 घंटे सतना रेल्वे स्टेशन में खड़ी रही।
Photo source:lalluram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here