MP: तहसील के बाबू ने फरियादी महिला की जूते से की पिटाई,बाबू पर मामला दर्ज,जानिए पूरा मामला

भिंड (संवाद)। सरकारी अधिकारी कर्मचारियों में रिश्वतखोरी का जुनून इस कदर सवार है कि उन्हें रिश्वत नहीं मिलती तो वह कुछ भी करने लगते हैं एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है जहां एक तहसील के बाबू ने मांगी गई रिश्वत नहीं मिलने के कारण फरियादी महिला को जूते से पिटाई करने लगा। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें तहसील के बाबू के द्वारा महिला को जूते से पिटाई की जा है।
दरअसल भिंड जिले के इंदौरी सर्कल तहसीलदार के कार्यालय में पदस्थ बाबू नवल किशोर के द्वारा फरियादी महिला की पट्टे की भूमि को ऑनलाइन करने के लिए महिला से 10 हजार की रिश्वत गई थी। महिला के द्वारा रिश्वत नहीं देने के कारण बाबू नवल किशोर भड़क गया और महिला के साथ अभद्रता करते हुए अपने जूते से उसे मारने लगा। इस दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव भी किया लेकिन बाबू बार-बार महिला को करने के प्रयास में रहा है। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
घाट के बाद पीड़ित महिला ने तहसील के बाबू नवल किशोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जहां पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है घटना की जानकारी होने के बाद भिंड के कलेक्टर के द्वारा आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि बाबू के द्वारा रिश्वत मांगने के समय पहले महिला ने बाबू से मारपीट की उसके बाद बाबू महिला को मरने लगा।
Leave a comment