Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 

Desk
5 Min Read
Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 

Assembly Elections इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव। अब हम आपको खबरों के अनुसार बता दे की महादेव अनलाइन सट्टा ऐप देश भर में बहुत ज्यादा फ़ैल गया है। साथ ही क्रिकेट मैच सहित अन्य गेम के साथ ही पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी दांव लगना शुरू हो गया है। लेकिन बता दे इस  एप में बकायदा भाजपा, कांग्रेस, आप सहित अन्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों पर जीत के लिए दांव लगाने का ऑप्शन दिया गया है। जानते है इस ऐप के बारे में ,

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 
Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 

यह भी पढ़िए:- विधायक व कलेक्टर बाइक में सवार होकर पगडंडियों मे चलकर पहुंचे गोदाना जलाशय किया नहर का निरीक्षण,पानी रिसाव की समस्या के निराकरण का दिया भरोसा

इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट

साथ ही इसमें कांग्रेस और भाजपा की सीटों की संख्या भी लगभग तय की गई हैं। लेकिन अब मध्यप्रदेश में 103 से कम सीटें जीतने पर 100 में 100 रुपये, जबकि 106 या उससे ज्यादा सीटें जीतने पर भी 100 में 100 रुपये दिए जा रहे हैं। लेकिन अब आपको बता दिया जाये की  छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तो बीजेपी और कांग्रेस की सम या विषम सीटों के हिसाब से 98 और 100 रुपये का भाव तय किया गया है।  कि महादेव एप के मुख्य संचालक भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में हैं।

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 
Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव

यह भी पढ़िए :- Pan Card Update: अगर आपके पैन कार्ड का हो रहा गलत उपयोग, तो जल्द से जल्द करवाये चेक जाने पूरी खबर 

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव

पुलिस और ईडी ने शुरू की कार्रवाई जारी

लेकिन अब छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस ने महादेव सट्टा एप के संचालकों पर केश दर्ज कर रही है। और रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर से सबसे ज्यादा आरोपित पकड़े गए हैं। लेकिन यह बात आइडी लेकर सट्टे का संचालक करते हैं। किन करोड़ों के लेन-देन की बात सामने आने के बाद ईडी ने भी केस में जांच शुरू कर दी गई है और छत्तीसगढ़ सट्टे का संचालन, हवाले की रकम को  बाहर तक पहुंचाने वाले चार आरोपितों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव 
Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव

यह भी पढ़िए :- Oil Price: सरसो के तेल और रिफाइंड तेल में आया बड़ा बदलाव जानिए इस तेल की कीमत 

और इस मामले में अभी तक की जांच में यह आया सामने

1 अब बता दे की  मनी लांड्रिंग मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड हैं। ये दोनों छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं।

2  18 सितंबर, 2022 को दुबई में सक्सेस पार्टी रखी थी। और सेवन स्टार लग्जरी होटल में उस पार्टी में प्रेजेंट होने के लिए कुछ वालीवुड सितारों को 40 करोड़ का भुगतान प्रदान किया गया था।

3 लेकिन अब  फरवरी में हुई शादी में, परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था। और साथ ही बालीवुड हस्तियां, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर सभी मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए।

4  शादी में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक के नाम बतौर परफार्मर शामिल हैं।

यह भी पढ़िए :- SBI Offer: फेस्टिव सीजन के पहले एसबीआई ने दिया यूजर्स को बंफर ऑफर, कार लोन पे मिलेंगी तगड़ी छूट जाने पूरी खबर 

Assembly Elections: इस पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सट्टा मार्केट खूब मची हलचल, जनिये अब किस पार्टी को मिल सकता है दांव

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *