MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को फिर से तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की सूची जारी होते ही सियासी घमासान मचा है। पद से इस्तीफा देने और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के पुतला दहन के साथ अब पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने तक बात पहुंच गई है। रायसेन जिले में दो रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 280 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
दरअसल कांग्रेस पार्टी में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद घमासान मचा हुआ है कहीं नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं तो कहीं पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला जलाया जा रहा है। लेकिन यह मामला यही नहीं था मां रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा में 280 कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इसमें उदयपुरा विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित 280 लोगों के नाम शामिल है जिसमें दो रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी है। इसके अलावा कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनीतिक लोग शामिल हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, महामंत्री हितानंद शर्मा व मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के द्वारा सभी को गले में भाजपा का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
MP: मंदिर घूमने आई 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप,5 युवकों ने की दरिंदगी