अरिकता तिवारी की राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता,आरसी स्कूल की 10वीं की छात्रा हैअरिकता

उमरिया (संवाद)। शासकीय आदर्श महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ विष्णुकांत तिवारी एवं डॉ कीर्ति तिवारी की सुपुत्री अरिकता तिवारी का चयन नेशनल लेवल हैंडबॉल प्रतियोगिता सहभागिता हेतु किया गया l
प्रतियोगिता हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,झारखंड ,उत्तराखंड ,जम्मू कश्मीर सहित 9 राज्यों की टीम ने हिस्सेदारी की l
Contents
उल्लेखनीय है कि कुमारी अरिकता विगत 3 वर्षों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हैंडबॉल खेल रही है l खेल कूद प्रतियोगिताओं में अरिकता आर सी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा हैं ,जो अपने अध्ययन के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में भी शामिल होती है l
महाविद्यालय परिवार के इस गौरव के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ विष्णु कांत एवं डॉ कीर्ति तिवारी को महाविद्यालय मुखिया प्रभारी प्राचार्य डॉ नियाज अहमद अंसारी सहित महाविद्यालय परिवार के सहयोगी डॉ राजीव तिवारी, डॉ स्वराज पाल ,डॉ परिणीता त्रिपाठी डॉ रिचा तिवारी ,डॉ नवीन उपाध्याय ,सुश्री किरण भारती , डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ ब्रह्मनंद शर्मा सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की l
Leave a comment