सैमसंग को उसी के इलाके में पछाड़ने Apple लाने वाला है अपना पहला फोल्ड होने वाला फ़ोन ,जाने इसकी पूरी जानकारी

Blogger
3 Min Read
Apple folding phone

सैमसंग को उसी के इलाके में पछाड़ने Apple लाने वाला है अपना पहला फोल्ड होने वाला फ़ोन ,जाने इसकी पूरी जानकारी जैसा की आपको पता है की हमारे देश में या पूरी दुनिया में सबसे महंगा फ़ोन आई फ़ोन है आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की वहीं एपल अभी तक अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन लेकर नहीं आया है। इसी कड़ी में आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट सामने आ रहा है। एपल बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल डिवाइस ला सकता है। 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में फोल्डेबल आईफोन लेकर आने वाली है इसमें आपको बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है |

पढ़िए :- 125cc सेगमेंट की किंग Honda Shine हुई स्प्लेंडर से भी सस्ती, देखे बेस्ट ऑफर

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई चेन चेक को देखते हुए एपल फोल्डेबल डिवाइस को लाया जाने के संभावना है। और जल्द ही कंपनी अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन लाने वाली है |

सैमसंग को उसी के इलाके में पछाड़ने Apple लाने वाला है अपना पहला फोल्ड होने वाला फ़ोन ,जाने इसकी पूरी जानकारी

चलिए आपको बताते है की कब तक हमें यह स्मार्टफोन मार्किट में देखने को मिलने वाला है रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 20|3 इंच वाले फोल्डेबल डिवाइस का एक बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू कर सकता है। इन डिवाइस का प्रोडक्शन 2025 के अंत में शुरू किया जा सकता है। 2025 कके अंत तक यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है

यह भी पढ़िए :-  बेहद सस्ते दाम पर बिक रहे iPhone से लेकर Redmi फोन, जल्द उठाये फायदा

हमारे पास प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको हम आपको बता दे की एपल फोल्डेबल आईफोन के लिए दो स्क्रीन साइज पर विचार कर रहा है। कंपनी 7|9 इंच और 8|3 स्क्रीन साइज को इस फ़ोन में आपको देने वाली है तथा इसकी और जानकारी अभी सामने नहीं आई है|यह एक बहुत ही तगड़ा फोल्डेबल फ़ोन होने वाला है |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *