Anuppur News: बेखौफ बदमाशों ने थाने में पदस्थ ASI से की जमकर मारपीट,सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी,इलाके में दहशत

Editor in cheif
3 Min Read
Anuppur (संवाद)। मध्य प्रदेश में बदमाश इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रहा एक ऐसा ही मामला अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें अमरकंटक थाने में पदस्थ एएसआई को बेखौफ बदमाशों ने न सिर्फ जमकर मारपीट की है बल्कि उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीनकर फरार हो गए है घटना के बाद घायल एएसआई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है वही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Anuppur News: बेखौफ बदमाशों ने थाने में पदस्थ ASI से की जमकर मारपीट,सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी,इलाके में दहशत

दरअसल मध्य प्रदेश के अमरकंटक में कुछ बदमाश बेखौफ होकर राहगीरों को धमकाकर और मारपीट कर उन्हें लूट रहे थे। उस दौरान उसी इलाके से अमरकंटक थाने में पदस्थ एएसआई ईश्वर यादव ने राहगीरों को लूटता देख बदमाशों का विरोध करने लगे और उनके मना करने के बाद बदमाश बेखौफ होकर ASI ईश्वर यादव पर भी हमला बोल दिया।

Anuppur News: बेखौफ बदमाशों ने थाने में पदस्थ ASI से की जमकर मारपीट,सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी,इलाके में दहशत

बदमाशों के द्वारा एएसआई के साथ न सिर्फ मारपीट की गई है बल्कि उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीनकर भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एएसआई ईश्वर यादव को अनूपपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। असी ईश्वर दिन यादव की शिकायत पर अमरकंटक थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 341, 342, 294, 506, 307, 353, 332, 333, 147, 149 और 397 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Anuppur News: बेखौफ बदमाशों ने थाने में पदस्थ ASI से की जमकर मारपीट,सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी,इलाके में दहशत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है इसके बाद पुलिस की धर पकड़ में सारे बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए है और एएसआई से छीनी गई सर्विस रिवाल्वर भी जप्त कर ली गई है। पकड़े गए आरोपी बदमाशों में ग्राम नोनघटी से  परतम सिंह,  सुल्तान सिंह , हीरा रतन सिंह , चमरू सिंह, बबलू उर्फ यशपाल सिंह ,भूरा सिंह , प्रताप सिंह , रवन सिंह टेकांम, हेमराज सिंह , आनंद सिंह धुर्वे  सभी निवासी ग्राम नोनघाटी के बताए गए हैं।

Anuppur News: बेखौफ बदमाशों ने थाने में पदस्थ ASI से की जमकर मारपीट,सर्विस रिवॉल्वर भी छीनी,इलाके में दहशत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *